Tote ko bolna kaise sikhayen ( तोते को बोलना कैसे सिखाएं )

Tote ko bolna kaise sikhayen, तोता एक बहुत ही बुद्धिमान और बहुत ही प्यारा पक्षी है इसलिए बहुत से लोगों द्वारा इसे अपने घर में पाला जाता है तोता एक अकेला ऐसा पक्षी है जो शब्दों का उच्चारण कर सकता है और हम इंसानों की बोली की नक़ल कर सकता है इसीलिए यह पक्षी इंसानों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है और इसे घरों में पाला जाता है l
लेकिन तोता पालने से पहले इस बात की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि हर प्रजाति का तोता शब्दों का उच्चारण नहीं कर सकता है इसलिए तोता पालने से पहले हमें इस बात की जानकारी होना ज़रूरी है कि किस प्रजाति का तोता पाला जाए और दूसरी बात तोता किस उम्र में बोलना शुरू करता है lइसकी भी जानकारी होनी चाहिए किTote ko bolna kaise sikhayen,
कौन सी ब्रीड्स बोलना सीख सकती हैं koun si breeds bolna seekh sakti hain

Tote ko bolna kaise sikhayen से पहले हमें यह जानना ज़रूरी है पहले हमें इसकी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी प्रजाति के तोते बोलना सीख सकते हैं क्योंकि हर प्रजाति के तोते बोलना नहीं सीख सकते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रजाति का तोता बोलना सीख सकता है l
भारतीय रिंगनैक तोता (Indian ringneck parakeets)

ये आकार में छोटे तोते होते हैं इनका आकार लगभग १६ इंच होता है और एक लाल रंग की हुक की तरह इनकी चोंच और पूँछ लम्बी तथा आकार छोटा होता है मेल तोता और फीमेल तोता देखने में बिलकुल सामान ही दिखाई देते हैं आप मेल तोते को उसकी गर्दन में पड़े लाल रिंग से पहचान सकते हैं l
Also read-
Pets care: शौक के साथ जिम्मेदारी भी, जाने कुछ देखभाल के टिप्स
अलेक्ज़ेंडर तोता (Alexandrine parakeets)

इस तोते को हीरामन तोता या पहाड़ी तोता भी बोलै जाता है रिंगनेक तोते और अलेक्ज़ेंडर तोते में बहुत ज्यादा समानता होने के कारण इन्हे लोग एक ही प्रजाति समझते हैं लेकिन अलेक्ज़ेंडर तोते आकर में बड़े होते हैं और इन्हे आप इनके पेट पर पीले पंखों से भी पहचान सकते हैं l इनका आकर २२ से २३ इंच का होता है ये तोते की बोलने वाली प्रजाति है l
अफ्रीकन ग्रे तोते ( African grey tote)

अफ्रीकन ग्रे तोते बोलने में बहुत माहिर होते हैं ये कौए और तोते का मिला- जुला रूप हैं ये तोते ८०० शब्द तक बोलना सीख जाते हैं l
अमेज़न तोते ( Amazon tote)

इन तोतों को आप सबसे बुद्धिमान और जिज्ञासु तोता मान सकते हैं इनकी भी कई प्रजातियां हैं बोलने वाले तोते के रूप में इन्हे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है l
इसके अलावा भी कई प्रजातियां तोतों की हैं जो काफी अच्छा बोल लेती हैं जिनमे से ऑस्ट्रेलियाई गेलाहस. पीला ककलगी कॉकेटु, जैसी कई प्रजातियां हैं तो हमें पहले ध्यान देना होगा की हम सही प्रजाति के तोते का चुनाव करें l
तोता कम उम्र का पालें Tota kam umer ka paalen
अगर आप तोते को बोलना सीखlना चाह्ते हैं तो सबसे पहली बात तोता छोटी उम्र का ही लेकर आएं अगर आपने छोटे तोते की जगह बड़े तोते को ले लिया तो उसे आप बोलना आसानी से नहीं सीखा सकते जबकि एक छोटी उम्र का तोता जैसे जैसे बड़ा होता जाएगा उसे आप आसानी से बोलना सीखा सकते हैं l
तोते के लिए आसान शब्दों को चुने Tote ke liye aasaan shabdon ko chune
अगर आप अपने तोते को बोलना दिखने जा रहे हैं तो याद रखेंगे शुरुआत करने के लिए बहुत आसान शब्दों का चुनाव करें अगर आपने शुरू में ही कठिन शब्द चुन लिए तो आपको तोते को बोलना सीखने में समस्या हो जायेगी, l
तोते को शांत जगह में रखें Tote ko shant jagah me rakhen
अगर आप तोते को बोलना सिखाये हैं तो ज़रूरी है आपका तोता शांत जगह में हो अगर तोते के पास बहुत शोर होगा तो तोता आपकी बातों को ध्यान से नहीं सुनेगा और उसे बोलना दिखने में बहुत परेशानी होगी l
दिन में कई बार तोते को बोलना सिखाएं Din me kai bar tote ko bolna sikhaayen
जब आप अपने तोते को बोलना सीखना शुरू करते हैं तो आप इसके लिए दिन में कई बार थोड़ा थोड़ा समय दें बशर्ते एक बार लम्बा समय देने से उससे आपका तोता जल्दी सीखेगा l
Also read- 10 Healthy foods for dog, अपने डॉग को क्या खिलाएं और क्या नहीं
तोते के लिए कुछ पुरस्कार भी रखें Tote ke liye kuchh puraskar rakhe

जब आपका तोता आपके दिखने पर कुछ अच्छा रेस्पॉन्स दे तो आप उसे उपहार स्वरूप कुछ न कुछ ज़रूर दें इससे आपके तोते के सीखने की गति बढ जायेगी और आपके तोते को ये पता चल जाएगा कि वह जब भी आपको रेस्पॉन्स देता है तो उसे इनाम में कुछ न कुछ अवश्य मिलता है इससे वह आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा, तोते को बोलना कैसे सिखाएं l
बोलना एक ही व्यक्ति सिखाए Bolna ek hi vyakti sikhaye
अगर आप तोते को आज बोलना सीखा रहे हैं और कल कोई और तो इससे आपका तोता जल्दी बोलना नहीं सीखेगा इसलिए ध्यान रखें कि बोलना दिखने वाला एक व्यक्ति ही हो जिसके साथ तोता सहज महसूस करता हो अगर तोता डरेगा तो वह कुछ भी नहीं सीखेगा, तोते को बोलना कैसे सिखाएं l
तोते के बोलने वाला वीडियो यूज करें Tote ke bolne wala video use kren
यह एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है कोई भी जानवर या पक्षी जब अपने जैसे किसी दुसरे पक्षी या जानवर को देखता है तो हमेशा ही उसके प्रति आकर्षित होता है और उसके जैसे ही करने की कोशिश करता है इसके लिए आप अपने मोबाइल में किसी तोते की वीडियो लेकर और उसे जो सीखना चाहते हैं वह अपने शब्दोंमें रिकॉर्ड कर लेना और उसे तोते को दिखाएँ जिसे देखकर तोता वैसे ही बोलने की कोशिश करेगा l
पैरेट टॉकिंग ट्रेनिंग App सहारा लेकर Parrote talking training app ka sahara lekar

आप का सहारा लेकर भी अपने तोते को बोलना सीखा सकते हैं इसमें आप जो तोते को बोलना सीखना चाहते हैं वह भी सेट क्र सकते हैं और कितनी बार बोलना है वह भी सेट क्र सकते हैं यह भी तोते को बोलना सीखने का एक प्रभावशाली तरीका हो सकता है l
तोते को सिखाया हुआ बार बार याद दिलाते रहें Tote ko sikhaya hua baar baar yaad dilate rahen
याद रखें अगर आपका तोता कोई शब्द बोलना सीखा है तो दोस्सरे शब्द को सिखाते समय उस पहले शब्द की भी याद दिलाते रहें अगर आप कुछ दिन तक उससे उस शब्द की याद नहीं दिलाएंगे तो तोता उस शब्द को भूल जाएगा इसलिए उसे शब्दों को रटाते रहें l ये कुछ तरीके थे जिनको आप अपनाकर अपने तोते को बोलना सीखा सकते हैं l
दोस्तों, आपको Tote ko bolna kaise sikhayen पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद
क्या हर प्रजाति का तोता बोल सकता है ?
Ans- नहीं, हर प्रजाति का तोता शब्दों का उच्चारण नहीं कर सकता l
तोता किस उम्र में बोलना सीखता है ?
Ans- तोता कम से कम ८ माह की उम्र से बोलना सीखता है l
नर या मादा तोते में कौन तोता जल्दी बोलना सीखता है ?
Ans- देखा गया है कि मादा तोते की अपेक्षा नर तोता जल्दी बोलना सीखता है लेकिन ये बात हर नर तोते या मादा तोते पर लागू नहीं होती l
तोता इंसान की तरह कैसे बोल लेता है ?
Ans – तोते के दिमाग के बहारी रिंग में मौजूद शेल जो बोलने में मदद करते हैं और पक्षियों की अपेक्षा बड़े होते हैं और यही
इन्हे बोली की बारीकियों को समझने में मदद करती है l
तोते को बोलना कैसे सिखाएं ?
Ans- जब तोते को एक ही बात बार बार सुनाई जाती है तो वह उसे खुद दोहराने की कोशिश करते हैं और ऐसे ही बोलना सीख जाते हैं l
तोते बोलना कितने दिन में सीख जाता है ?
Ans – तोता कितने दिन में बोलना सीखेगा यह तोते पर ही निर्भर करता है कुछ तोते बहुत जल्दी तो कुछ जल्दी बोलना सीख जाते हैं l
क्या तोते एक बार सीखे हुए शब्द भूल भी जाते हैं ?
Ans- हाँ ऐसा हो सकता है अगर तोते कोई सीखा हुआ शब्द कई दिन न बोले तो वह उसे भूल जाता है l