आओ, चलें सीखें तोता मेल है या फीमेल पहचानना (Tota male hai ya female kaise jane )
नमस्कार, दोस्तों,
आज हम आपको इस ब्लॉग के द्वारा बताने जा रहे हैं कि आपने जो तोते का बच्चा पाला हुआ है वह Tota male hai ya female, जब हम पालने के लिए तोते के बच्चे को खरीद कर लाते हैं तो हमें मालूम नहीं होता है कि हम जो बच्चा खरीदकर घर ले जा रहे हैं वह तोता मेल है या फीमेल अर्थात वह नर है या मादा।

हम आपको बता दे इसकी पहचान के लिए हमें तोते की शारीरिक बनावट और उसके व्यबहार को समझना होना तभी हम पता लगा सकते हैं कि दरअसल हम जो बच्चा खरीदकर ले जा रहे हैं वह Tota male hai ya female, कहीं बेचने वाला हमें वेवकूफ तो नहीं बना रहा है। तो आइये जानते हैं कि हमें किन किन बातों पर ध्यान देना होगा।
तोते के रंग से पहचाने ( colour dwara pahchaan karen )
अगर आपके सामने मेल और फीमेल दोनों तोते एक साथ हैं तो अगर आप उनके कलर को ध्यान से देखेंगे तो आप अच्छी प्रकार से जानकारी कर सकते हैं कि Tota male hai ya female,
इसके लिए आप ध्यान दीजिये इसमें से एक का कलर ज्यादा डार्क है और दुसरे का कलर कुछ ब्राइट है तो जिस तोते का कलर कुछ ब्राइटनेस लिए हुए और ज्यादा चमकीला है वह तोता एक नर तोता होगा क्योंकि प्रकृति ने नर तोते को मादा तोते को आकर्षित करने के लिए ज्यादा सुंदरता दी हुई है।
जबकि मादा तोते का रंग कुछ ज्यादा गहरा होता है , तो इस प्रकार कलर को देखकर भी आप Tota male hai ya female पता लगा सकते हैं।

तोते की चोंच के आकार को देखकर पहचाने ( tote ki chounch ka colour dekhkr pahchane )
आप तोते की चोँच देखकर भी आसानी से मालूम कर सकते हैं कि कौन सा तोता नर है और कौन सा तोता मादा तोता है। अगर आप ध्यान से देखें तो जो तोता नर तोता है उसकी चोँच ज्यादा गहरी लाल होगी और जो तोता मादा तोता है उसकी चोँच नर तोते से कम लाल होती है। तो इस प्रकार भी आप Tota male hai ya female पहचान कर सकते हैं।
Must Helpful: Parrot food list in hindi – क्या खाता है तोता पूरी जानकारी
तोते के सिर के आकर को देखकर पहचाने ( tote ke sar ke aakar ko dekhkr pahchane )
अगर आप नर और मादा तोते के सर को ध्यान से देखें तो आपको उसके आकार में भी अंतर् दिखाई देगा तो आप तोते के सर के आकार को देखकर भी आसानी से पता कर सकते हैं कि Tota male hai ya female और फीमेल तोता कौन सा है।
जो तोता नर होता है उसका सर कुछ चपटापन लिए हुए होता है जबकि जो मादा तोता होती है उसका सर गोलाई लिए हुए होता है , तो एक यह भी तरीका है ये जान्ने के लिए कि हमारा तोता नर तोता है या मादा तोता लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ध्यान से देखने कि ज़रुरत है।

Also helpful: तोते के बारे में रोचक बाते आप भी जानें ? (Amazing facts about parrot )
तोते की पूंछ को देखकर पहचाने ( tote ki poonch ko dekhkr pahchane )
आप तोते की पूंछ को देखकर भी तोते के नर और मादा होने की पहचान कर सकते हैं इसके लिए अगर आप तोतों की पूंछ पर ध्यान देंगे तो जिस तोते की पूँछ बड़ी होगी वह नर तोता होगा क्योंकि नर तोते की पूंछ हमेशा मादा तोते से बड़ी ही होती है जबकि मादा तोते की पूंछ नर तोते से छोटी होती है। तो आप इस प्रकार भी तोते के लिंग के अंतर को जान सकते हैं।
डीएनए परिक्षण द्वारा

हम डीएनए परिक्षण के द्वारा भी पता लगा सकते हैं की हमारा Tota male hai ya female, लेकिन ये एक खर्चीला कार्य है और इसके लिए आपको एक ऐसे पशु-चिकित्सक के पास जाना होगा जिसके पास डीएनए परिक्षण के लिए साधन उपलब्ध हों। इस जाँच के लिए तोते के ब्लड नमूने की ज़रुरत होती है।
एंडोस्कोपी परिक्षण द्वारा
एंडोस्कोपी जाँच के द्वारा भी हम मालूम कर सकते हैं कि तोता मेल है या फीमेल। लेकिन इस जाँच के लिए भी आपको एक योग्य पशु-चिकित्सक के पास जाना होगा और वह तोते के अंदर कैमरा डालकर उसके प्रजनन अंगों का विश्लेषण करके निर्धारित करता है कि आपका
कुछ अन्य तरीके
इसके अलावा भी कुछ और तरीके हैं जो आपको बता सकते हैं कि Tota male hai ya female, अगर आप तोते के व्यवहार पर ध्यान दें तो जो नर तोता होगा वह ज्यादा शांत होगा जबकि मादा तोता नर तोते से से ज्यादा चुलबुली और तेज़ स्वभाव वाली होती है तो आप तोते के स्वभाव से भी नर और मादा तोते का अंतर् जान सकते हैं।
आप देखिएगा आपके तोते की चोँच के बिलकुल ऊपर एक छोटा सा छिद्र होता है उसके द्वारा भी आप जान सकते है Tota male hai ya female, जिस तोते का यह नाक का छिद्र बड़ा और ब्राउन कलर लिए हुए हो वह तोता मेल यानी नर तोता होगा जबकि यह नाक का छिद्र मादा तोते में कुछ लालपन लिए हुए और मेल की अपेक्षा कुछ छोटा होता है।
इसी प्रकार आप एक ही उम्र के नर और मादा दोनों के वजन की तुलना करें तो नर तोते का वजन हमेशा ही मादा तोते से ज्यादा रहता है जबकि मादा तोते का वजन नर तोते से कम ही होता है लेकिन यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि यहाँ दोनों तोते एक ही उम्र के होने चाहिए और साथ ही दोनों ही पूरी तरह से स्वाथ्य होने चाहिए।
तो दोस्तों आशा है अब आप खुद ही तोते को पहचान सकते हैं कि आपका तोता नर तोता है या मादा तोता।
अगर आप अपने अपने तोते को लेकर अपने मन में कोई सवाल रखे हुए हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें में आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद,