
कुत्ता एक बहुत ही प्यारा बुद्धिमान और सबसे वफादार जानवर होता है और हर कोई इसे घर में पालना पसंद करता है l हम आपको Top 5 Dogs breed in india in hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप आसानी के साथ पाल सकते हैं l
Labrador Retriever ( लेब्राडोर रिट्रीवर )
अगर आप भारत में हैं तो आपके लिए सबसे पहले नंबर पर कुत्ता पालने के लिए लैब्राडोर रिट्रीवर ब्रीड हम आपको suggest करेंगे क्योंकि इस ब्रीड के कुत्ते बहुत ही ज्यादा फेमिलियर होते है और देखने में भी बहुत सूंदर होते हैं l

लैब्राडोर कुत्ते बहुत जल्दी आपके साथ मित्रता कर लेते हैं ल ये बहुत ही फुर्तीले ओर मिलनसार होते हैं इनका जीवन काल लगभग 10 से 12 साल होता है l अगर इनकी कीमत के बारे में बात की जाए तो भारत में एक सही लेब्राडोरके लिए आपका बजाते 30000 तो होना ही चाहिए l
German Shepherd ( जर्मन शेफर्ड )
अगर आप दुसरे नंबर पर भारत में पालने के लिए कुत्तों की ब्रीड की बात करें तो हम जर्मन शेफर्ड ब्रीड का नाम लेंगे, ये एक ज़बरदस्त शिकारी कुत्ते होते हैं और अपनी जान देकर भी आपकी सुरक्षा करते हैं l
ये कुत्ता बहुत ही वफादार, बुद्धिमान और साहसी होता है इसकी सूंघने की शक्ति गज़ब की होती है l अगर हम ये कहें क़ि ये दुनिया के सबसे बड़े रक्षक कुत्ते होते हैं अपनी जान देने से पहले ये कभी भी मैदान नहीं छोड़ते हैं l

अगर इनकी उम्र के बारे में बात करें तो ये कुत्ते 9 से 12 वर्ष की उम्र तक जीते l इनके खाने में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होनी चाहिए जो इनके शरीर के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है l
जर्मन शेफर्ड कुत्ते के लिए आपको भारत में 20000 से 40000 रुपए खर्च करने पड सकते हैं और अगर आप डबल कोट में खरीदना चाहते हैं तो आपको 60 से 70 हज़ार तक खर्च करने पड़ सकते हैं l
Golden Retriever ( गोल्डन रिट्रीवर )

गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड के कुत्ते बहुत प्यार करने वाले और बहुत कहना मानने वाले होते हैं, भारत में इनको भी बहुत पसंद किया जाता है अगर आपने कुरता पालने का मन बना ही लिया है तो आप इसे पाल सकते हैं l
Parvo virus in dogs, symptoms, prevention, and treatment in hindi
इन कुत्तों को खाने में अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन की ज़रूरत होती है l आपको इनके लिए प्रोटीन से भरपूर भोजन का चुनावो करना होगा अगर हम गोल्डन रिट्रीवर की कीमत की बात करें तो 15 से 30 हज़ार की कीमत में आपको मिल जाएगा l
Great Dane ( ग्रेट डेन )

इस ब्रीड के कुत्ते बहुत ही मिलनसार और बच्चों के साथ बहुत घुल-मिल कर रहने वाले होते हैं l इन कुत्तों को अपोलो ऑफ़ डॉग्स भी कहते हैं ये फन लविंग और बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं l
ये कुत्ते वजन में 90 kg तक भी पाए जाते हैं जहाँ मादा 45 से 60 kg, तो वहीँ नर कुत्ते का वजन 55 से kg तक हो जाता है l अगर इसकी कीमत की भारत में बात की जाए तो 35 से 40 हज़ार तक हो जाता है l
Rottweiler ( रोटविलर )

इस प्रजाति के कुत्ते अपने मालिक के प्रति ज़बरदस्त वफादार होते हैं और इन कुत्तों में ताकत भी अविश्वसनीय रूप से होती है l आपके पालने के लिए यह एक आदर्श कुत्ता है , अगर आपको रखवाली और सुरक्षा के लिए कुत्ता चाहिए तो इस प्रजाति से बेहतर कोई नहीं l
शरीर से मज़बूत होने के कारण इनकी खुराक उच्च प्रोटीन और गुणवत्ता वाली होनी चाहिए ,अगर हम मादा कुत्ते के वजन की बात करें तो मादा कुत्ता 50 kg और नर कुत्ता 60 kg तक होते हैं l भारत में इनकी कीमत 20 से 25 हज़ार तक होती है लेकिन अगर आप उच्च गुणवत्ता वाला पिल्ला खरीदना चाहते हैं तो वह आपको 35 हज़ार से मिलना शुरू होंगे l
दोस्तों, आपको Top 5 Dogs breed in india in hindi पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद,