Symptoms of decease in parrot
तोता एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है और बहुत सारे लोग इसे घर में पालते हैं लेकिन Symptoms of decease in parrot नहीं पहचान पाते और हमें जब पता चलता है जब तक देर हो जाती है और तोते की जान पर बन आती है।

तो यह एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है कि अगर हमारा तोता बीमार हो जाए तो हम इसे कैसे पहचाने जिससे उसे समय से इलाज मिल सके क्योंकि तोता हमें बोलकर तो अपनी परेशानी बता नहीं सकता उसके लिए हमें ही उसकी छोटी छोटी बातों पर गौर करके पता लगाना होगा कि कब उसे पशु चिकित्सक की आवस्यकता है।
यदि आप मनोरंजन से संबंधित न्यूज पढ़ना चाहते है तो – click here
तोते की गतिविधि पर गौर कीजिये
अगर आपका तोता बिलकुल स्वाथ्य है तो वह आपको अलग ही पता चल जाएगा वह आपके साथ बोलेगा, आपके साथ खेलेगा और सही ढंग से खाना भी खायेगा और पानी भी पियेगा।

तोते की इन्ही सब बातों पर बारीकी से ध्यान देकर आप पता लगा सकते हैं कि Symptoms of decease in parrot है या नहीं। अगर आपका तोता खाना कम या बिलकुल नहीं खा रहा या सुस्त रहता है वह आपके साथ या अपने तोते साथियों के साथ नहीं बोलता या बोलता है तो वह किसी न किसी समस्या से परेशान है।
Symptoms of decease in parrot, पहचान
अगर आपका तोता बीमार है तो आपको इनमे से कुछ लक्षण ज़रूर दिखाई देंगे इसलिए आप इस पर ध्यान दें । तोते के पंखों पर ध्यान दें अगर तोते के पंख टूट रहे हैं या वह खुद उन्हें नोंचकर तोड़ रहा है तो Symptoms of decease in parrot है और वह परेशान हो रहा है।

आँखों से या नासा छिद्र से किसी प्रकार का कोई स्राव हो रहा हो, कहीं किसी प्रकार की कोई सूजन हो, आपका तोता बहुत सुस्त हो, तोता उच्च असामान्य आवाजें नाल रहा हो यहाँ ध्यान दें अगर आप तोते के कहीं से भी रक्त स्राव हो रहा हो या तोता उल्टी कर रहा हो तुरंत किसी ऐसे डॉक्टर से सम्पर्क करें जसे पक्षियों का अच्छा अनुभव हो।
तोते में सूजन और घाव की जानकारी करें
आप अपने तोते पर ध्यान दें कि कहीं उसकी त्वचा पर कोई भी किसी तरह का घाव या सूजन तो नहीं है या किसी प्रकार कि कोई रेसेज तो नहीं हैं। तोते की आँखों पर ध्यान दीजिये कही सूजी हुई या किसी प्रकार का स्राव तो नहीं हो रहा है अगर ऐसा है तो तोते को बुखार हो सकता है और तोते से बिमारी आपको भी पकड़ सकती है इसलिए उसे छूते समय हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क ज़रूर लगा लें।
तोते के पंखों की जांच करें
अगर आपके तोते के पंख झड़ रहे हैं या उनपर कुछ धब्बे दिखाई पढ़ रहे हैं और उनकी रंगत भी फीकी सी पड़ रही है तो आपका तोता बीमार है और उसे आपकी सहायता की ज़रुरत है।

पंख टूटने का कारण तनाव भी हो सकता है हो सकता है आपका तोता पिंजरे में अकेला रहता है और आप उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हों तब वह अपने आप को अकेला महसूस करता है और अपने पंख तनाव में नोंचने लगता है तो उसके लिए ऐसी परिस्तिथि में उसके साथी का इंतजाम करें।
देखें कहीं से कोई स्राव तो नहीं हो रहा
आपके तोते के नासा छिद्र या तोते के मुंह यानी चोंच या आँखों से अगर आपको किसी भी तरह का स्राव होता नज़र आये तो आप सतर्क हो जाएँ यह Symptoms of decease in parrot है और ये स्राव किसी प्रकार के वेक्टीरिया के कारण हो सकता है।
ध्यान दीजिये तोता उल्टी तो नहीं कर रहा
अगर आपके तोते की छति की तरफ की पंख गीले, उलझे हुए या दागदार हो रहे हैं तो यह तोते की उल्टी करने से हो सकता है ध्यान दीजिये ऐसा अगर है तो तुरंत पशु -चिकित्सक से मिलिए।

तोता अधिक सोता है या सुस्त रहता है
अगर आप तोता बहुत ज्यादा सो रहा है या आँखें बंद किये पड़ा रहता है और हर समय सुस्त बना रहता है वह आपसे या अपने तोते साथी से भी बात नहीं करता तो उसे कोई समस्या ज़रूर है इसपर आप ज़रूर ध्यान दें।
असमान्य आवाजें निकालना
अगर आपका तोता कुछ असमान्य आवाजे गले से निकाल रहा है या गले से गरगराहट की आवाज आ रही है या उसकी साँसें तेज़-तेज़ चल रही हैं तो हो सकता है आपके तोते को सर्दी का असर हो गया हो। आपका तोता तब भी तेज़ तेज़ साँसे ले सकता है और साथ ही अपने पंखों को बार-बार फैलाएगा और बंद करेगा जब उसे गर्मी ज्यादा लग रही हो।

तोते के खाने की निगरानी करें
अगर तोता बीमार होगा तो वह सामान्य रूप से भोजन नहीं कर सकता है आप उसके भोजन पर ध्यान दीजिये और देखिये वह कितना सो रहा है। सामान्य से कम और अधिक दोनों ही उसके बीमार होने का संकेत हैं। इसी प्रकार अगर तोता ज्यादा पानी पी रहा है और कई बार पी रहा है तो हो सकता है कि वह dehydration का शिकार है। अगर आपके तोते ने एक दम खाना पीना बंद कर दिया है तो जल्दी ही डॉक्टर से मिलें यह गंभीर समस्या भी हो सकती है।

दोस्तों, इस तरह से अपने तोते की गतिविधि पर ध्यान रखकर आप अपने तोते की देखभाल अच्छी तरह कर सकते हैं और उसे स्वथ्य रख सकते हैं। अगर आपका किसी तरह का कोई सवाल इससे सम्बंधित है तो आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं आपका हमेशा दिल से स्वागत है। धन्यवाद ,
अगर तोता बीमार है तो कैसे पहचाने ?
तोते के खान- पान पर ध्यान दें अगर वह खाना ठीक से नहीं खा रहा या बिलकुल नहीं खा रहा और सुस्त है तथा आपसे बात भी नहीं कर रहा तो शर्तिया वह बीमार है।
तोते के बीमार होने पर क्या करें ?
अगर आपका तोता बीमार है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बिना देर किये उसे मेडिसिन दिलवाएं।
तोते को गर्मी लग रही है कैसे जाने ?
अगर तोता बार-बार अपने पंखों को फैलाता और बंद करता है तो ध्यान दें उसे गर्मी लग रही हो सकती है।
तोता सर्दी लग जाने पर कैसा व्यवहार करेगा ?
तोते को सर्दी लग जाने पर वह तेज़-तेज़ साँसें लेगा और उसके गले से गरगराहट की आवाज आएगी।
तोता अगर उल्टी करे तो क्या करें?
अगर तोता उल्टी कर रहा है तो तोते को कोई गंभीर समस्या हो सकती है तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाएँ।
तोते के पंख टूटने का क्या कारण हो सकता है ?
अगर आपके तोते के पंख टूट रहे हैं तो आपका तोता तनाव में भी हो सकता है उसे पिंजरे में अकेला न रखें उसके साथी की व्यवस्था कीजिये।