Pomeranian dog information in Hindi

घर में एक प्यारा सा सुन्दर डॉग हो जिसे देखते ही गोद में उठाने का मन करे कौन नहीं चाहेगा ऐसा तो आज हम Pomeranian dog information in Hindi के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी क्यूटनेस हर किसी का मन मोह लेती है, तो आइये जानते हैं – Pomeranian dog kya khata hai, Pomeranian dog price, Pomeranian dog history in hindi ऐसी ही सारी जानकरी ।
Pomeranian dog ( पोमेरेनियन डॉग )
Also read- घर के इस कोने में कछुए की मूर्ति रखने से होगी आपकी हर मुराद पूरी, बरसेगा चारों ओर से धन

वैसे इस डॉग का नाम पोमेरेनियन डॉग है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे पॉम डॉग के नाम से पुकारा जाता है तो कई लोग इसे पवेलियन डॉग के नाम से भी पुकारते हैं। ये छोटी नस्ल के डॉग्स हैं और देखने में बहुत ही प्यारे और सुन्दर लगते हैं। ये भारत में तो बहुत ज्यादा पसंद किये जाते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई देशों में लोग इन्हें पसंद करते हैं। इसका कारण है इनकी क्यूटनेस छोटा आकर लेकिन घने सुन्दर लम्बे बाल इनकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।
Pomeranian dog history in hindi ( पोमेरेनियन डॉग का इतिहास )

अगर हम पोमेरेनियन डॉग के मूल स्थान की बात करें तो ये प्यारा सा डॉग मूल रूप से जर्मनी का निवासी डॉग है। जर्मनी में एक स्थ पोमेरेनिया है जहाँ इस नस्ल की उत्पत्ति हुई ऐसा मन जाता है और इसीलिए इस नस्ल का नाम पोमेरेनिया के नाम पर ही पोमेरेनियन पड़ गया। 17 वीं और 18 वीं शताब्दी में ये इंग्लॅण्ड के शाही परिवार में पाला गया ।
यहीं से इसे विश्व भर में प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई और धीरे धीरे पूरी दुनिया में इसकी पहचान बन गयी। 1998 में इस नस्ल को अमेरिका के केनाल क्लब में शामिल होने का मौका मिला और आज ये अमेरिका में पाले जाने वाले डॉग्स की नस्लों में प्रमुख नस्ल का दर्जा लिए हुए है।
Pomeranian dog temperament ( पोमेरेनियन डॉग का स्वभाव )

पोमेरेनियन डॉग स्वभाव से बहुत ज्यादा चंचल और फुर्तीले होते हैं और इन्हें गोदी में रहना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन ये अजनबी लोगों से दूर भागते हैं लेकिन एक बार दोस्ती होने पर फिर ये उनके साथ बहुत ज्यादा जल्दी से घुल-मिल जाते हैं। ये नस्ल बहुत खिलोने के प्रति बहुत ज्यादा उत्साही नस्ल है और बच्चों के साथ भी ये आसानी से घुल -मिल जाते हैं।
ये डॉग्स बहुत ज्यादा जिज्ञासु प्रवर्ति के होते हैं अगर इन्हें ठीक से प्रशिक्षित किया जाए तो ये सीखने के लिए हमेशा आतुर दिखाई देते हैं और ऐसा इनकी खोजी स्वभाव होने के कारण होता है। ये अजनबी लोगों को देखकर बहुत भौंकते हैं क्योंकि ये बहुत ज्यादा सतर्क होते हैं। भले ही ये स्वभाव से कुछ डरपोक होते हैं लेकिन सतर्क स्वभाव साथ होने पर ये आपको खतरे से आगाह भी करा देते हैं।
Pomeranian Dog’s Health ( पोमेरेनियन डॉग का स्वाथ्य )
Also read- ये हैं न उड़ने वाले 10 पक्षी, पंख होते हुए भी नहीं उड़ पाते

अगर आप भी पोमेरेनियन डॉग को घर में लाने का विचार बना रहे हैं या जल्दी में अभी लाएं हैं तो इसके स्वथाय के प्रति आपको गंभीर रहना होगा क्योंकि इस डॉग ब्रीड में भी अन्य ब्रीड्स की तरह ही कुछ आनुवंशिक समस्याएं सामने आ जाती हैं जिसके बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए। इन डॉग्स में एलर्जी, दाँतों की समस्या,आँखों की समस्या, लेग- पर्थेस रोग, मिर्गी, हिप- डिस्प्लेसिया जैसी बीमारियां देखने को मिलती हैं। इसलिए इनके दाँतों,बालों,और आँखों की सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए।
पोमेरेनियन डॉग में Patellar luxation बिमारी

ये बिमारी पोमेरेनियन डॉग में बहुत देखने को मिलती है इस बीमारी में पैर को जमीन पर रखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि घुटने के पास वाली हड्डी अपनी जगह से किसी चोट या आघात लगने के कारण सरक जाती है तो वह पैर को मुड़ने नहीं देती और डॉग उस पैर को जमीन पर नहीं रख पाता है। ज्यादातर इस बीमारी को छोटे डॉग्स में देखा जाता है।
पोमेरेनियन डॉग में एलर्जी

पोमेरेनियन डॉग एलर्जी के मामले बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं इसलिए जब भी आप देखें कि आपका डॉग बार- बार अपने शरीर के किसी स्थान को चाट रहा है या अपने चारे या गर्दन को बार-बार रगड़ता है तो आप तुरंत उसे किसी अच्छे डॉक्टर के पास लें जाएँ।
पोमेरेनियन डॉग में मिर्गी

मिर्गी के दौरे मस्तिष्क के कार्य में अस्थायी और अनैच्छिक गड़बड़ी के कारण होते हैं ये बार-बार और किसी भी समय पर हो सकते हैं। मस्तिष्क जब एक गतिविधि से दूसरी गतिविधि में जाता है आमतौर पर ये उसी समय आते हैं इसमें दोगकी दृष्टि पर बहुत बुरा असर पड़ता है और उसके लिए बहुत खतरनाक होते हैं।
इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे सर में कोई चोट, वंशानुगत, मस्तिष्क कैंसर, गुर्दे कि बीमारी, लीवर कि बिमारी, जहरीला भोजन कर लेना, या उच्च शुगर या निम्न शुगर स्तर आदि। अगर आपके डॉग को महीने में एक से अधिक बार दौरे आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें और दौरे के समय आप विचलित न हों और शांत बने रहें।
पोमेरेनियन डॉग में हिप- डिस्प्लेसिया

पोमेरेनियन डॉग में हिप- डिस्प्लेसिया बिमारी बहुत आम है लेकिन ये बहुत कष्ट-दायक है। इसका कारण वंशानुगत भी हो सकता है और ये भोजन में आवश्यक तत्वों की कमी से भी हो सकती है। इसमें डॉग के लंगड़ाने की समस्या सामने आ सकती है क्योंकि इस बिमारी में डॉग के पिछले कूल्हे प्रभावित होते हैं जिससे उसे चलने में कष्ट होता है।
पोमेरेनियन डॉग में आँखों की समस्या

आँखों की समस्या भी पोमेरेनियन डॉग में देखने को मिलती है इसमें आँखों में सूखापन, मोतियाबिंद या आँखों में लालिमा आ जाना मुख्य हैं इसके लिए आपको डॉक्टर से समय पर मिलना ज़रूरी होता है वार्ना आपका डॉग अँधा भी हो सकता है। आँखों की समस्या
पोमेरेनियन डॉग में दातों की समस्या

दातों की समस्या आपके पोमेरेनियन डॉग के मसूड़ों में समस्या पैदा कर सकती है जिससे आपके प्यारे से डॉग के दांत भी झाड़ सकते हैं इसलिए नियमित समय पर उसके दाँतों की सफाई पर ध्यान दें और थोड़ी सी समस्या होने पर अपने पशु-चिकित्सक से मिलें।
पोमेरेनियन डॉग की Diet

अगर आप अपने डॉग को संतुलित आहार नहीं देते हैं तो उनमे कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हैं जिस प्रकार हमें संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार आपके डॉग को भी संतुलित आहार की बहुत ज्यादा ज़रुरत होती है ,अगर आप अपने डॉग को संतुलित आहार नहीं दे रहें हैं तो वह आलसी और मोटे हो सकते हैं और कई प्रकार की बिमारियों के लिए संवेदनशील भी बन सकते हैं।
इनके भोजन में प्रोटीन, फैट, कार्बो-िट्रेडस, विटामिन और मिनरल्स की संतुलित मात्रा होनी चाहिए। जैसा की हम जानते हैं कि छोटे डॉग्स को प्रोटीन कि ज्यादा मात्रा कि ज़रूरत होती है क्योंकि उसका शरीर बढ़ता हुआ होता है तो छोटे डॉग्स के लिए 29 प्रतिशत तो बड़े डॉग्स के लिए केवल 18 प्रतिशत प्रोटीन की आवश्यकता होती है। आप अपने छोटे डॉग्स को दिन में दो बार उच्च गुणवत्ता वाला सूखा भोजन खाने को दें।
पोमेरेनियन डॉग के बालों की देखभाल

पोमेरेनियन डॉग एक घने बालों वाला डॉग है इसलिए उसके बाल न उलझें और उनमे गंदगी न हो जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है इसलिए आपको उसके बालों की बहुत देखभाल करनी होगी। इसके लिए आप हफ्ते में कम से कम तीन बार उसके बालों में कंघी ज़रूर करें और कंघी करने से पहले उसे गीला कर लें और एक ही साइड में उसके बाल में कंघी करें साथ ही जो टूटे बाल हैं उन्हें हटा दें।
डॉग को नहलाने के बाद उसके बाल टावल से पोंछें। कम से कम हफ्ते में एक बार उसके बालों में शेम्पू ज़रूर करें। उसके बालों में टिक्स न होने दें इसका विशेष ध्यान दें। अगर इस प्रकार से आप अपने डॉग के बालों की देखभाल करेंगे तो वह देखने में और भी प्यारा लगेगा ।
पोमेरेनियन डॉग की शारीरिक संरचना
पोमेरेनियन डॉग मुख्य रूप से काले, लाल, नारंगी, सफ़ेद, क्रीम कलर, भूरे आदि कई सारे रंगों में देखने को मिलते हैं, अगर हम इनके वजन की बात करें तो एक वयस्क डॉग का वजन 2 किलोग्राम से 4 किलोग्राम तक होता है और इनकी औसत ऊंचाई 7 से 12 इंच के लगभग होती है। ज्यादातर ये सफ़ेद रंग में ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इनके बाल का कोट भी डबल होता है जिसमे अंदर के बाल छोटे और नरम तथा ऊपर के बाल बड़े और अंदर के बालों से कठोर होते हैं।
दोस्तों, आपको Pomeranian dog information in Hindi पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद,
QUES- पोमेरेनियन डॉग किन-किन रंगों में पाए जाते हैं ?
ANS- पोमेरेनियन डॉग मुख्य रूप से काले, लाल, नारंगी, सफ़ेद, क्रीम कलर, भूरे आदि कई सारे रंगों में देखने को मिलते हैं।
QUES- एक वयस्क पोमेरेनियन डॉग का वजन कितना होता है ?
ANS- एक वयस्क पोमेरेनियन डॉग का वजन 2 किलोग्राम से 4 किलोग्राम तक होता है।
QUES- एक वयस्क पोमेरेनियन डॉग की ऊंचाई कितनी होती है ?
ANS- एक वयस्क पोमेरेनियन डॉग की औसत ऊंचाई 7 से 12 इंच के लगभग होती है।
QUES- पोमेरेनियन डॉग में मुख्यत; पायी जाने वाली बीमारियां कौन सी हैं ?
ANS- पोमेरेनियन डॉग में एलर्जी, दाँतों की समस्या,आँखों की समस्या, लेग- पर्थेस रोग, मिर्गी, हिप- डिस्प्लेसिया जैसी बीमारियां देखने को मिलती हैं।