Pets care

आज पेट्स पालना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन हमें Pets care की जानकारी होना भी बहुत ज़रूरी है हर कोई पेट्स पालना पसंद करता है और अगर उसमे भी बच्चों की बात की जाए तो वह तो दिव्वाने होते हैं पेट्स के प्रति और बहुत ही खुश रहते है उनके साथ आज हम इसी बारे में बात क्र रहे हैं l
पेट्स पालना तो सबको अच्छा लगता है और ज्यादातर लोग पालते भी हैं लेकिन अगर आप पेट्स पालते हैं तो आपको उनके प्रति कुछ जिम्मेदारियों को भी समझना होगा याद रखेंगे जबभी आप घर में कोई पेट्स लाते हैं तो ये समझे घर में आप एक बच्चl और ले आये हैं और उसकी भी वही जिम्मेदारियां हैं l
पेट्स का चुनाव सोच- समझ कर करें

जब भी आप कोई पेट्स पालने का विचार बना रहे हैं तो उसके बारे में आप पहले बहुत गंभीरता से विचार करें, आप कहाँ रहते हैं और आपका पेट्स कहा रहेगा जगह के अनुसार कौन सा पेट्स और कौन ब्रीड सही रहेगी इसका चुनाव बहुत सोचकर करें न की अपने पड़ोस में यह देखकर की पडोसी ने जो पेट्स पाला हुआ है वही हमे पालना है, तो आपको कौन सा पेट्स पालना है इसका चुनाव आप अपनी और अपने घर की परिस्तिथि को द्देखते हुए करें l
ब्रीड के अनुसार उसकी ज़रुरत पर ध्यान दें
आप जो भी पेट्स पालने के लिए लाये हैं तो ज़रूरी है की आप उसकी ब्रीड या नस्ल के बारे में अच्छी तरह से जान लें क्योंकि आप हर ब्रीड को एक तरह से नहीं पाल सकते ब्रीड्स के अनुसार पेट्स की अपनी अलग ज़रूरतें और खान- पान होता है l
उदाहरण के लिए अगर आपने एक देसी नस्ल का डॉग पाला हुआ है तो वह यहाँ के वातावरण का आदि होता है और अपने आस – पास रहने वाले वेक्टीरिया से भी लड़ना जानता है लेकिन अगर ब्रीड विदेशी है तो उसे यहाँ के वातावरण को अपनाने में दिक्कतें आएँगी और जल्दी बीमार भी होगा उसके लिए आपको उसकी बहुत अच्छे ढंग से देखभाल करनी होगी और उसके खाने का भी अच्छे से ध्यान रखना होगा l

कम केयर के लिए देसी ब्रीड का चुनाव करें
आपके पास अगर समय की कमी है और आप पेट्स को ज्यादा समय नहीं दे सकते और आपके पसंद वजट की भी कमी है तो हमारा सुझाव आपके लिए ये है की आप पेट्स का चुनाव करते समय देसी ब्रीड्स को ही चुने क्योंकि उनको ज्यादा केयर की ज़रुरत नहीं होती l
और वह ज्यादा बीमार भी नहीं होते तो आपका समय और पैसा दोनों ही बचेंगे और आपका पेट भी स्वथ्य रहेगा लेकिन अगर आपने किसी विदेशी ब्रीड्स का चुनाव क्र लिया है तो उसके लिए आपको समय भी ज्यादा देना होगा और पैसाभी ज्यादा खर्च करना होगा l
पेट्स को टीके लगवाना न भूले

जैसे आप अपने बच्चों का समय से वेक्सिनेसन कराते है ठीक वैसे ही आप अपने पेट्स के भी समय से सारे टीके लगवाएं और इसकी साड़ी जानकारी आपको होनी चाहिए की कौन सा टीका कब लगवाना है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो वह कई जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में आ जाएगा और एन्टी रैबीज़ के इंजेक्शन ज़रूर लगवाएं l
10 Healthy foods for dog, अपने डॉग को क्या खिलाएं और क्या नहीं
Top 5 dogs breed in india in hindi
नहलाते समय ध्यान रखें
आपको अपने पेट्स को समय समय पर नहलाना भी चाहिए उसकी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा और जब आप अपने पेट्स को नहलाएं तो ध्यान रखने पानी उसके कानों के अंदर न जाने पाए अगर ऐसा हुआ तो इन्फेक्शन होने का खतरा है इसी तरह आप अपने पेट्स के दांतों की सफाई का भी ध्यान रखें l
टहलाने ज़रूर ले जाएँ

पेट्स को टहलाने ले जाना भी ज़रूरी है इसलिए आप अपने पेट्स को टहलाने ज़रूर ले कर जाएँ एक तो इससे आप और आपका पेट दिनों हो स्वथ्य बने रहेंगे दुसरे पेट्स के लिए खुरदरी जगह पर चलने से उसके नाखूनों की भी ट्रमिंग भी होती रहती है l
खान- पान की जानकारी ज़रूर रखें
हम जो भी पेट्स पालते हैं तो पालने से पहले उस पेट्स के खाने पीने के बारे में जानकारी ज़रूर कर लें क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पेट को प्यार से जानकारी न होने पर वह चीज भी दे देते हैं जो उसे बहुत नुक्सान पहुंचा सकती है, तो हमें इस बात की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि कौन सर चीज हमारे पेट्स के लिए नुकसानदायक है जैसे अगर हमने एक डॉग पाला हुआ है और हम चॉकलेट खूब शौक से खाते हैं लेकिन यही चॉकलेट डॉग के लिए ज़हर के सामान है l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद
कौन सा पेट पालें ?
Ans- आपके पालने के लिए पेट्स में सबसे पहले डॉग का नाम आता है क्योंकि डॉग से वफादार और सच्चा साथी कोई भी नहीं है l
क्या पेट्स के भी टीके लगाए जाते हैं ?
Ans- हाँ, पेट्स के भी टीके लगाए जाते हैं और ये बेहद ज़रूरी होते हहैं पेट्स के लिए भी और हमारे लिए भी l
कुत्ते के बच्चे की आँखें कितने दिन में खुल जाती हैं ?
Ans- कुत्ते के बच्चे की आँखें १० से १५ दिन में खुल जाती हैं l
जन्म कके समय बिल्ली के बच्चों की आँखों का रंग कैसा होता है ?
Ans- जन्म कके समय बिली के बच्चों की आँखों का रंग नीला होता है जो बाद में बदल जाता है l
क्या बिल्ली को आने वाली आपदा का पहले से ही आभास हो जाता है ?
Ans- हाँ ऐसा कहा जाता है अगर आपकी पालतू बिल्ली अचानक घर से गायब हो जाए तो इसका मतलब है कोई आपदा आने वाली है l