आखिर क्या खाता है तोता ( Parrot favorite food in hindi )
तोता एक बहुत खूबसूरत और प्यारा पक्षी होता है और बहुत सारे लोग इसको पालना पसंद करते हैं, अगर आप भी तोता पालते हैं तो आपको भी ज़रूर इस बात कि जानकारी होनी चाहिए कि क्या खाता है तोता और कौन सी वह चीजें हैं जो हमें अपने तोते को कभी भी नहीं देनी चाहिए.

तो आज हम आपको तोते कि मनपसंद और तोते को स्वथ्य रखने वाली कई सारी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको भी जानकारी हो जाए कि क्या खाता है तोता जिससे आपका तोता भी स्वथ्य रहे तो आइये जानते हैं इस बारे में दोस्तों, तोते को शाकाहारी भोजन पसंद है और वह फूल पत्तियां, सब्जियां और फल खाकर अपना जीवन गुज़ारता है।
जब हम तोता पालने के लिए घर में लाते हैं तो ज्यादातर हम तोते का छोटा सा बच्चा ही लेकर आते हैं क्योंकि बड़े तोते के साथ न तो हम ही जल्दी सामजस्य स्थापित कर पाते हैं और न ही वह हमारे साथ तो बड़े तोते को हमारे साथ घुलने मिलने में काफी समय लग जाता है
इसलिए अगर हम बेबी तोता पालते हैं तो वह हमें ही शुरू से अपना फॅमिली मेंबर समझता है और हमारे साथ पूरी तरह से घुलमिल जाता है तो अब हमें सबसे पहले ये जानना होगा कि अगर हमारे पास बेबी पैरेट है तो हम उसे क्या खिलाएं।
बेबी पैरेट को क्या खिलाएं ( baby parrot food in hindi )
जैसे हम जब छोटे बच्चे होते हैं तो केवल दूध से ही हमारा काम चल जाता है और कुछ हम नहीं खा पाते तो ऐसे ही पैरेट बेबी के लिए भी आप सब कुछ नहीं खिला सकते उसे भी बस कुछ चीजें ही आप खिला सकते हैं तो आइये जानते हैं कि हम अपने बेबी पैरेट को क्या खिलाएं।
हाँ अपने बेबी पैरेट को खिलाने से पहले ये जान लें अभी आपका बेबी पैरेट अपने आप कुछ भी नहीं खा पायेगा तो आपको खुद अपने हाथों से उसे खिलाना होगा इसके लिए आप एक छोटी चम्मच का प्रयोग कर सकते हैं या फिर आप एक 10 ml की सिरींज का प्रयोग कर सकते हैं।
Must Read : क्या cerelac 1 महीने से कम उम्र के baby parrot को खिला सकते हैं ?
हैंड फीडिंग फार्मूला (Hand feeding farmula )

अगर आप अपने बेबी पैरेट को एक दम स्वथ्य और सुन्दर देखना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप बाजार में मिलने वाले हैंड फीडिंग फार्मूला अपने बेबी पैरेट को दें यह थोड़ा खर्चीला तो हो जाएगा और दुसरे भोजन से लेकिन फिर इसे देने के बाद आपको किसी और चीज देने की अपने बेबी पैरेट को ज़रुरत नहीं रह जायेगी
क्योंकि यह उसके लिए सम्पूर्ण आहार होगा जिसमे बैलेंस मिनरल और विटामिन तथा उसके लिए ज़रूरी पाचक एंजाइम्स सब एक साथ मिल जाते हैं। यह बाज़ार में कई कंपनी के द्वारा बेचे जा रहे हैं जिनके रेट भी अलग अलग हैं जो फॉमूला हम अपने पैरेट को देते हैं हम उसका लिंक आपको दे देंगे, आप चाहें तो आप उसे भी आर्डर कर सकते हैं।
सत्तू (sattu )

आप अपने तोते के बच्चे को सत्तू भी खिला सकते हैं यह भी उसके लिए बहुत अच्छा भोजन रहता है जिसे वह आसानी से पचा लेता है। और यह भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसे आप पैकेट से थोड़ा सा निकाल कर उसमे थोड़ा सा पानी मिला लीजिये और सिरींज से उसकी चोँच में आसानी से दाल सकते हैं।
बाज़रा या मक्के का आटा ( Baazra ya Makki ka aata )

अगर आप अपने पैरेट बेबी के लिए और सस्ता भोजन लेना चाहते हैं तो आप बाजार से मक्के का आटा या बाजरा का आटा भी लेकर और उसे पानी में घोलकर खिला सकते हैं। पैरेट बेबी को खिलने के बाद उसके कंठ के नीचे जहाँ उसके खाने की थैली होती है वहां पर हाथ लगाकर देखिये वह बहुत टाइट नहीं होनी चाहिए उसी से आपको पाता चलेगा कि आपको कितना खाना उसे खिलाना है।
कौन से फल तोते को खिलाएं ( Fruits for parrot in hindi )
आप जानते ही होंगे तोते को फल खाना बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए अपने तोते को आप फल ज़रूर खिलाएं। हम आपको कुछ फल के नाम बता रहे हैं जो आप अपने तोते को खाने के लिए दे सकते हैं फल आप अपने तोते को जब ही दें जब आपका तोता थोड़ा बड़ा हो जाए। तो आइये जानते हैं तोता क्या खाता है ?
आम (Mangoes )

आम तोते का एक मनपसंद फल है जिसे तोता बड़े चाव से खाता है इसलिए हम आपसे कहेंगे जब भी आम का मौसम हो आप अपने तोते को आम ज़रूर ही खिलाएं। अगर आप अपने तोते के सामने आम रखेंगे तो आप देखेंगे वह उसे तुरंत खाना शुरू कर देगा, पका हुआ आम तोते को बहुत पसंद है।
अंगूर (grapes )

अंगूर भी तोता शौक से खाता है तो आप अंगूर भी अपने तोते को खाने के लिए दे सकते हैं जब भी आप अपने खाने के लिए बाज़ार से अंगूर खरीदकर लाएं तो थोड़े से अंगूर अपने तोते को खाने के लिए ज़रूर दें।
सेब ( apple )

सेब भी आप अपने तोते को खाने के लिए दे सकते हैं जब भी आप बाजार से सेब लेकर आएं तो पहले उसे अच्छी तरह से धो लें फिर उसके बाद सेब को काटकर अपने तोते के लिए दें।
केला ( banana )

केला भी तोते को आप खिला सकते हैं, पहले आप केले के छिलके को छीलकर अलग कर दें फिर उसके छोटे छोटे टुकड़े करके अपने तोते के बर्तन में दाल दें आप देखेंगे कि आपका तोता केले को ख़ुशी ख़ुशी खा रहा है।
पपीता (papaya )

पपीता भी आपके तोते के लिए एक अच्छा फल है जो पचने में भी बहुत आसान है तो आप अपने तोते को फलों में पपीता भी आराम से खिला सकते हैं। पपीते को भी आपको धोकर, छीलकर और काटकर छोटे छोटे टुकड़ों में ही देना है।
अनार ( Pomegranate )

जब तोता जंगल में रहता है तो वह अनार को ऐसे ही अपनी चोँच से काटकर उसके अंदर से बीज निकालकर खा लेता है लेकिन उसकी आसानी के लिए अब आप खुद अनार को छीलकर उसे खिलाइये, तोता अनार को भी बहुत शौक से खाता है।
आड़ू (Peech )

आड़ू भी तोते के लिए बहुत फायदेमंद रहता है जिसमे उसे काफी पशक तत्व मिलते हैं तो आप आड़ू भी अपने तोते के खाने के लिए दे सकते हैं। इस तरह से अगर आप अपने तोते को ये सारे फल समय समय पर खिलाते रहेंगे तो आपका तोता बहुत सुन्दर और हेल्दी तोता बन जाएगा।
तोते के लिए सब्जियाँ ( Vegetables for parrot in hindi )
जिस प्रकार से तोता फल बहुत शौक से खाता है उसी प्रकार से तोते को सब्जियां भी बहुत पसंद है और उन्हें भी वह बड़े चाव से खाता है यहाँ हम कुछ सब्जियों के नाम दे रहे हैं जो आप अक्सर अपने खाने के लिए अपने घर में लाते रहते हैं तो उसमे से कुछ कच्ची सब्जियाँ अपने तोते के लिए खाने को भी दें।
टमाटर (Tomoto )

Parrot Food list in hindi में अगला नाम आता है टमाटर का, सब्जियों में तोते को टमाटर बहुत पसंद है अगर आप अपने तोते के सामने पका हुआ टमाटर रखेंगे तो वह उसे तुरंत खाना शुरू कर देगा। आप अपने तोते को टमाटर ज़रूर कहने को दें यह आपके घर में अक्सर ही उपलब्ध रहता है।
गोभी (Cauliflower )

गोभी के छोटे छोटे टुकड़े करके भी आप अपने तोते को दे सकते हैं। गोभी एक ऐसी सब्जी है जो हर घर में अक्सर बनती ही रहती है फूलगोभी तो तोता शौक से कहता ही है लेकिन वह पत्तागोभी भी आराम से खा लेता है तो अब जब भी आपके घर में गोभी आये तो आप उसे खाने के लिए अवश्य देकर देखें। याद रखें आपको जो भी सब्जी अपने तोते को देनी है वह उसे कच्ची ही खाने को दें।
कद्दू ( pumpkin )

कद्दू जिसे हम सीताफल, काशीफल भी बोलते हैं ये तोते को बहुत पसंद है क्योंकि इसका स्वाद कुछ मीठापन लिए हुए होता है तो तोता इसे बड़े शौक से खाता है। इसे काटकर और छोटे छोटे टुकड़े करके दिया जा सकता है।
भिंडी (Ladyfinger )

भिंडी भी एक ऐसी सब्जी है जो अक्सर हर किसी के घर में बनायीं जाती रहती है आप भिंडी को धोकर अपने तोते को खाने के लिए दे सकते हैं। आप देखेंगे कि आपका तोता भिंडी को आपके देते ही खाना शुरू कर देगा।
हरी मिर्च ( Green chilli )

यह तो हर कोई जनता है कि तोता हरी मिर्च को बड़े चाव से खाता है अब आप भी सोचते होंगे कि कैसे तोता इतनी तीखी मिर्च खा लेता है जबकि उसके पास खाने के लिए मीठे फल भी मौजूद हैं तो हम आपको बता दें कि तोते कि स्वाद ग्रंथियां बहुत ही कमज़ोर होती हैं और उसे सुगंध और दुर्गन्ध भी हमारी तरह बहुत नहीं आती।
हरी मिर्च तोते के पंजे में आसानी से आ जाती है इसलिए वह उसे खाना पसंद करता है। जैसे मिर्च हमें तीखी लगती है तो तोते को इसका कोई भी अहसास नहीं होता है और वह मिर्च बहुत आसानी से खा जाता है। इसलिए आप अपने तोते को हरी मिर्च भी खिला सकते हैं।
गाजर ( Carrot )

Parrot food list in hindi में गाजर का नाम भी आता है, अगर आप अपने तोते को गाजर खाने के लिए देते हैं तो यह उसके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी और आपका तोता भी इसे बहुत शौक से खा लेगा तो आप अपने तोते को गाजर भी खाने के लिए दें।
मशरूम (Masharoom )

वैसे तो मशरूम हर किसी के घर में नहीं आता है इसका कारण एक यह भी है कि यह और सब सब्जियों से कुछ मंहगा मिलता है और कुछ लोग इसे खाना ही पसंद नहीं करते हैं तो वह इसे खरीदकर नहीं लाते। तोते के लिए मशरूम बहुत फायदेमंद है अगर आपके घर में मशरूम कि सब्जी खायी जाती है और आप इसे खरीदकर लाते हैं तो ज़रूर अपने तोते को भी इसे खाने के लिए दें।
पालक ( Spinach )

पालक के पत्ते को काटकर आप अपने तोते को दे सकते हैं यह आपके तोते के लिए बहुत लाभदायक रहेगा तो अब जब भी आपके घर में पालक आये तो अपने तोते के लिए थोड़ा सा खाने के लिए ज़रूर दें।
चुकंदर (Beetroot )

चुकंदर भी आप अपने तोते को खिला सकते हैं यह तोते के लिए बहुत लाभकारी होता है। चुकंदर को कई जगह उबालकर तो कही सब्जी बनाकर कहीं सलाद में तो कहीं भूनकर खाया जाता है तो आप जब भी चुकंदर लाएं तो अपने तोते को थोड़ी सी काटकर ज़रूर खिलाएं।
भुट्टा (Corn cob )

भुट्टा भी तोता का मन पसंद भोजन में से एक भोजन है जिसे तोता बहुत शौक से खाता है इसके लिए जब भी आप भुट्टा लाएं तो उसके कुछ दाने निकालकर अपने तोते के बर्तन में दाल दें तोता उसे बहुत चाव से खायेगा।
तोते को क्या नहीं देना चाहिए खाने के लिए ( Parrot ko bhoolkar bhi na khilaye ye food )
कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो हम अक्सर खाते रहते हैं और हमारे घर में हमेशा ही उपलब्ध रहती हैं और हम प्यार में अपने तोते को भी उसे दे देते हैं तो कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए कि क्या हमारे तोते के लिए खतरनाक होगा खिलाना और हमें ध्यान रखना होगा कि हम कभी भी अपने तोते को वह चीजें खाने को न दें।
चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो आप कहते रहते हैं बड़े शौक से अगर आपने चॉकलेट अपने तोते को भी खाने को दे दी तो वह उसके लिए ज़हर जैसा काम करेगी और आपका तोता बीमार हो जाएगा तथा वह चॉकलेट खाने से मर भी सकता है इसलिए कभी भी अपने तोते को चॉकलेट खाने को न दें।
इसके अलावा आप स्नेक्स भी अपने तोते को न दें क्योंकि इसमें तेज़ नमक होता है जो आपके तोते को बीमार कर सकता है। इसके अलावा ताली हुई चीजें, चाय, कॉफी, शराब तथा वसायुक्त भोजन अपने तोते को खाने के लिए कभी न दें।
वजन के आधार पर तोते के भोजन की मात्रा

दोस्तों, आप सोच में पड़ जाते होंगे कि हमने Parrot food list in hindi तो देख ली लेकिन तोते को कितना भोजन खिलाएं, जिससे वह स्वथ्य भी रहे और उसे ज्यादा भोजन से परेशानी का सामना भी न करना पड़े तो इसके लिए हम आपको बताते हैं तोते के वजन के आधार पर आप उसे कितना भोजन दें।
अगर आपका तोता छोटा है और वह वजन के हिसाब से 18 से 20 ग्राम तक का है तो उसे केवल एक बार में 4 ग्राम भोजन की ज़रुरत है और अगर वह 20 से 35 ग्राम तक वजन रखता है तो भोजन की मात्रा 7 ग्राम तथा अगर वह इससे बड़ा है और उसका वजन 90 ग्राम तक है तो आप छोटे तोते को 20 ग्राम भोजन दें।
जंगल में क्या खाता है तोता

दोस्तों, आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि ये जो चीजें इस लेख में बतायी हैं क्या तोते के लिए वह बहुत ज़रूरी हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है जब तोता जंगल में रहता है तो वह आज़ाद रहता है और अपने खाने की उसे खुद तलाश करनी पड़ती है लेकिन जब तोता हम घर में पालते हैं तो वह पूरी तरह से अपने भोजन के लिए हमारे ऊपर आश्रित होता है तो हमने इस पोस्ट में उन चीज़ों के बारे में जिक्र किया है जो हम तोते को खिला सकते हैं या हम हम तोते को बिलकुल भी नहीं खिला सकते।
अब हमें उस भोजन की भी जानकारी होनी चाहिए जो तोता जंगल में आज़ाद रहते हुए खुद अपने-आप अपनी मर्ज़ी से अपने खाने के लिए चुनता है, तो आइये जाने तोता जंगल में क्या खाता है।
नागफनी जामुन

नागफनी जामुन में मई-जून में सफ़ेद फूल आते हैं जिनकी गंध ज्यादा अच्छी नहीं होती है, यह एक ४ मीटर तक की झाड़ी होती है जिसपर लाल गेंद की तरह फल आते हैं ये तोते जंगलों में खूब खाते हैं। इस फल में स्टार्च, कर्बनिक एसिड, शर्करा, फैटी-आयल,पेक्टिन पदार्थ, कैरोटिनॉइड और फ्लेवोनॉइड जैसे महत्वपूर्ण तत्व होते हैं जो तोते के लिए एक बेहतर स्वाथ्य और बेहतर इम्युनिटी देते हैं। इन फल का स्वाद खट्टा-मीठा होता है।
चिकवीड पौधा

चिकवीड एक छोटा सा पौधा है इसमें कई जड़ी-बूटियों के गुण पाए जाते हैं। इसमें वर्ष में एक बार फूल खिलते हैं और ये कई प्रकार के रोगों को दूर कर देते हैं। प्रकृति ने पक्षियों और जानवरों को अपने लिए गुणकारी भोजन खोजने की कला दी है तो तोते इसे भी खाते हैं।
प्रूनस् स्पीनोसा ( sloes )

इसे स्लो या ब्लैकथॉर्न भी कहा जाता है ये गुलाब के परिवार से ही आती है। ये भी अपने अंदर बहुत सारे गुण रखती है और कई प्रकार की बिमारियों को दूर करने के इसमें चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं जैसे -दांतों के रोग, आंतों के रोग ,गुर्दे के रोगों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है तो हमारा तोता जंगल में एक से बढ़कर एक चमत्कारिक गुणों वाले भोजन का चुनाव करता है।
मोटा मुर्गी का पौधा

ये पौधा नम स्थानों जैसे नालों के पास, बगीचों में मिल जाता है ये एक जंगली घास ही है। अगर आप चाहें तो आप भी इससे पालक की तरह साग का आनंद ले सकते हैं। तोता भी इसे चाव से खाता है।
ब्लैक बेरीज

जिस चीज में स्वाथ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं वह चीज फिर ओषधि के रूप में आ जाती है ब्लैक बेरी भी एक फल है लेकिन इतना गुणकारी कि आप इसका उपयोग ओषधि के रूप में कर सकते है और न केवल इसके फल को बल्कि इसके तने, छाल और जड़ और पत्तों तक को आप औषधि के रूप में उपयोग कर सकते हैं तो तोता इसे भी बड़े चाव से खाता है।
सिंहपर्णी ( Dendeloin )

सिंहपर्णी का पौधा अगर आपके घर में है तो वह आपके घर कि शोभा तो बढ़ाता ही है साथ ही ये कई सारे औषधि वाले गुण भी रखता है। इस पर पीले रंग का फूल आता है। तोते का जंगल में ये मज़ेदार भोजन है।
दोस्तों, आपको Parrot food list in hindi पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद
क्या खाता है तोता ?
वैसे तो तोता फल -फूल और पत्तियाँ खाकर ही जंगल में अपना जीवन गुजारते हैं लेकिन जब हम घरों में उन्हें अपने साथ रखते हैं तो वह जो हम खाते हैं लगभग सब कुछ वही खा लेते हैं।
तोते को क्या चीजें कभी भी नहीं खिलानी चाहिए ?
तोते को चॉकलेट कभी नहीं खिलानी चाहिए यह उसके लिए ज़हर का काम करती है और इससे आपका तोता मर भी सकता है। इसके अलावा स्नेक्स, वसायुक्त चीजों भी तोते से दूर रखनी चाहिए, नमक भी तोते को नुकसान देता है।
फलों में कौन से फल तोते को सबसे ज्यादा पसंद हैं ?
आम, अमरूद, पपीता, केला, अंगूर सारे ही फल तोता शौक से खा लेता है।
सब्जी में तोते को क्या पसंद है ?
सब्जी में भी तोते को फलों की तरह ही सारी सब्जियां पसंद हैं, आप अपने तोते को टमाटर ज़रूर खिलाये।
सब्जी तोते को किस तरह से खिलाएं ?
आप अपने तोते को सब्जी हमेशा साफ़ पानी से धोकर कच्ची ही खिलाएं।