kya tota doodh pee sakta hai
तोता पालने वालों का एक सवाल यह बहुत होता है कि kya tota doodh pee sakta hai, उससे क्या हमारा तोता हेल्दी हो जाएगा तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में इसी बात पर चर्चा करेंगे की क्या हमें अपने तोते को दूध देना चाहिए या नहीं। यदि हाँ तो क्या तोता इससे हेल्दी रहेगा और यदि नहीं तो क्यों नहीं, अगर हम तोते को दूध देंगे तो उससे तोते पर क्या असर पड़ेगा।

तोते का मुख्य भोजन बीज और अनाज
तोते जब प्रकृति कि साथ यानी जंगल में निवास करते हैं तो उनका मुख्य भोजन बीज और अनाज ही होता है इसके अलावा जब वह आबादी में आते हैं तो कच्चे आम, अमरुद जैसे फलों को भी खा लेते हैं और स्वाथ्य रहते हैं लेकिन जब हम उन्हें घरों में अपने साथ पालते हैं तो हम कोशिश करते हैं कि जो भी हम खाते हैं या हमें अच्छा लगता है वह सब हम अपने तोते को भी खिलाएं जोकि एक गलत बात है। तोता पालने से पहले हमें ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि हम तोते को क्या खिला सकते हैं और क्या नहीं।
तोते को हम क्या खिलाएं
इसके लिए हमने एक विस्तृत लेख इस ब्लॉग में पहले ही लिखा हुआ है आप उसे पूरा ध्यान से पढ़ सकते हैं हम उसका लिंक आपको यहाँ भी दे देंगे। तोते को बीज और अनाज बहुत ज्यादा पसंद हैं तो आप उन्हें बीज और अनाज ज़रूर खिलाएं इसके अतिरिक्त आप तोते को फल भी खिला सकते हैं फलों में अमरुद तोते को बहुत पसंद है।
तोते को क्या नहीं खिलाएं
आप अपने तोते को चॉकलेट, मिठाई, कुकीज, वासा युक्त चीजें कभी न दें क्योंकि वे इसे पचा नहीं पाते हैं आसानी से और बीमार पड़ सकते हैं इसलिए आप इसका ध्यान रखें। नमक तोते कि लिए ज़हर के सामान है तो कभी भी तोते को नमक वाली चीजें न दें। हम अक्सर घर में पास्ता, मैगी, मेक्रोनी, पिज्जा जैसी चीजें खाते रहते हैं तो भूलकर भी इन चीजों को अपने तोते को न दें । तली हुई चीजें किसी भी प्रकार की तोते से दूर रखें। डेयरी प्रोडक्ट जैसे पेस्ट्री आदि भी न दें। याद रखें, तोते मसाले, नमक और चीनी नहीं खाते तो आप इन्हें देने की कोशिश न करें।

क्या तोते को दूध देना चाहिए
नहीं, कभी नहीं तोते दूध पीने के लिए नहीं बने, दूध केवल आप पीजिये उसे तोते को भूलकर भी न दें अगर आपने दिया तो तोते के पाचन तंत्र पर असर पड़ेगा और आपका तोता बीमार हो जाएगा। हम आपको बता दें तोते के शरीर में लेक्टोज नहीं बनता इसलिए वह दूध को नहीं पचा सकता तो आप अपने तोते को दूध कभी भी न दें।

दोस्तों, आपको हमारी kya tota doodh pee sakta hai पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें, धन्यवाद
तोते को क्या क्या खिलाएं ?
आप अपने तोते को बीज और अनाज साफ़ पानी में धोकर और हो सके तो अंकुरित करके खिलाएं इसके अलावा कच्ची सब्जियां और फल भी दे सकते हैं।
क्या चॉकलेट खाने से तोता मर सकता है ?
हाँ, अगर आपने अपने तोते को चॉकलेट खिलाई तो आपका तोता बीमार हो जाएगा और मर भी सकता है क्योंकि चॉकलेट में शुगर की मात्रा भी अच्छी खासी होती है और कैफीन की मात्रा भी बहुत होती है और ये तोते के लिए ज़हर का काम करते हैं इसलिए तोता चॉकलेट खाने से मर भी सकता है।
क्या तोते को प्याज या लहसुन दे सकते हैं ?
नहीं, आपको तोते को प्याज या लहसुन नहीं देना चाहिए।
क्या तोते को दूध पीला सकते हैं ?
नहीं, बिलकुल नहीं अपने तोते को दूध कभी भी न दें।
क्या हम अपने तोते को डेयरी प्रोडक्ट खिला सकते हैं ?
नहीं, तोता इन्हें नहीं पचा सकता जिससे वह बीमार हो जाएगा और उसे कई रोग लग जाएंगे।
क्या तोते को नमक देना चाहिए ?
नहीं, अगर आपने तोते को नमक दिया तो आपका तोता मर भी सकता है।