Cat keepers हो जायें सावधान
नए शोध के अनुसार Cat keepers के लिए एक बड़े झटके के समान खबर सामने आयी है जिसमे ये बताया गया है कि जो लोग हैं और अपने घर में कैट पालते हैं उन्हें कैट से एक गंभीर बिमारी का खतरा बना रहता है जिसका नाम Toxoplasmosis ( टॉक्सोप्लाज़्मोसिस )है, जो जानलेवा भी हो सकती है l

Read Also
Top 5 dogs breed in india in hindi
Parvo virus in dogs, symptoms, prevention, and treatment in hindi
क्या है टोक्सोप्लास्मोसिस बिमारी
वैज्ञानिकों के अनुसार कैट्स में होने वाला एक वेक्टीरिया इंसानों में एक जानलेवा बिमारी का संक्रमण फैला सकता है ये परजीवी ‘टी गोंडी’ नाम का एक खतरनाक परजीवी है जिससे इंसानों में खतरनाक बिमारी हो जाती है और ये बिमारी दिमाग से सम्बंधित है जिसमे दिमाग में गांठें बन जाती हैं l
कैट के मलत्याग से फैलते हैं परजीवी
ये परजीवी कैट के मलत्याग द्वारा फैलते हैं कैट के संक्रमण से कुछ समय पहले कैट अपने मलत्याग के साथ लाखों परजीवी के अंडे पैदा करने लगती है जो उसके संपर्क में आने वाले Cat keepers को सीधे ही अपने गिरफ्त में ले लेते हैं l

ये समस्याएं आती हैं सामने
Cat keepers में संक्रमण फ़ैल जाने के बाद जब ये परजीवी लीवर तक पहुँच जाते हैं तो भयंकर पीलिया क्र देते हैं और अगर नर्वस सिस्टम तक पहुँच जाते हैं तो अंधापन का कारण भी बन जाते हैं l
क्या होते हैं लक्षण
जब ये परजीवी किसी इंसान को संक्रमित क्र देते हैं तो इसके लक्षण उसके शरीर में साधारण फ्लू जैसे ही होते हैं जिसके कारण इसका पता ही नहीं चलता और बिमारी गंभीर होने के बाद ही इसका पता चल पाता है l
गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा

वैसे तो अगर आपका इम्यून सिस्टम मज़बूत है तो ये आपके शरीर में पहुंचकर भी कोई बड़ा नुक्सान नहीं क्र पाटा लेकिन गर्भवती महिलाओं को इससे ज्यादा खतरा है और इसका सीधा असर पेट में पल रहे बच्चे पर पड़ता है इसमें या तो बच्चे की मौत गर्भ में ही हो जाती है या बच्चा मानसिक या शारीरिक विकलांग पैदा होता है l
दिमाग में सुप्तावस्था में रहता है परजीवी
ये परजीवी जिन्हे टी गोंडी कहा जाता है ये दिमाग में पहुंचकर लम्बे समय तक सुप्तावस्था में पड़े रहते हैं और जब संक्रमण गंभीर हो जाता है तो ये भ्भी सक्रीय हो जाते हैं और टोक्सोप्लास्मोसिस बिमारी बनाते हैं जिसमे दिमाग में सिस्ट बन जाते हैं l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद,