Hello guys welcome to our blog FreeExoticPet.
About us – नमस्कार दोस्तों, में ANMOL MISHRA आप सभी का अपने ब्लॉग FreeExoticPet पर स्वागत करता हूँ। आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी की हमने अपना न्य कदम उठा लिया है और अब हम YOUTUBE के साथ-साथ ब्लॉग पर भी आ गए हैं। आप सभी ने जो हमारा साथ दिया है और हमारे यूट्यूब चैनल को इतना प्यार दिया है उसके लिए में आप सभी का आभारी हूँ और में आप सभी से एक प्रॉमिस करा हूँ की मुझसे आप लोगो की मदद करने, ज्ञान देने और आपके पालतू जानवरों से जुडी समस्याओं को सुलझाने में आपकी पूरी मद्दद करूंगा।
FreeExoticPet सिर्फ एक ब्लॉग या एक यूट्यूब चैनल ही नहीं है बल्कि ज्ञान का एक ऐसा सागर है यहां आप जानवरों और पक्षियों से जुड़ी हर बात का जवाब खोज सकते हैं। हमारा हमेशा प्रयास रहता है की हम जो कुछ भी रोज़ सीखते हैं, पड़ते हैं, पता करते हैं उसे आप सभी के साथ आसान शब्दों में और वीडियो के माध्यम से आप सभी के सामने रख सकें।