10 interesting facts about parrots

तोता एक बहुत ही प्यारा और सुंदर बुद्धिमान पक्षी है आइये जानते हैं 10 interesting facts about parrots, इंसानों द्वारा तोतों को हज़ारों सालों से घर में पाला जा रहा है अगर आप भी तोता पालने का प्लान बना रहे हैं तो आइये पहले तोतों के बारे में कुछ जानकारी ले लेते हैं l
1- इंसानों की आवाज की भी नक़ल कर लेता है तोता
10 interesting facts about parrots, तोता एक अकेला ऐसा पक्षी है जो इंसानों की बोली की हूबहू नक़ल कर लेता है यह इंसानों की ही नहीं और जानवरों की भी नक़ल कर लेता है l शब्दों का उच्चारण इंसानों के अलावा केवल तोता ही कर सकता है और इसी कारण से सारे पक्षियों में तोते को घर में पालना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है l
2- गणित की छोटी छोटी प्रॉब्लम्स को हल कर लेता है
कुछ तोते इतने बुद्धिमान होते हैं जो मैथ्स के छोटे छोटे सवालों को हल करना भी सीख जाते हैं इंसान की भाषा को न केवल बोलना सीख जाते हैं उनका मतलब भी समझ जाते हैं लेकिन हर प्रजाति के तोते ऐसा नहीं कर सकते l
Also read-
तोते को बोलना कैसे सिखाएं, Tote ko bolna kaise sikhayen
10 Healthy foods for dog, अपने डॉग को क्या खिलाएं और क्या नहीं
3- हर प्रजाति का तोता शब्दों का उच्चारण नहीं कर पाता

शब्दों का उच्चारण तोते की हर प्रजाति नहीं कर सकती है इसलिए पालने के लिए तोते का चुनाव करते समय इस बात की जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है l बोलने वाली प्रजाति में अलेक्जेंडर तोता, अफ्रीकन ग्रे तोता, मकाओ तोता जैसी कुछ प्रजाति हैं l
4- पूरी ज़िंदगी एक मादा तोते के साथ गुजारते हैं तोते
10 interesting facts about parrots तोता एक ऐसा पक्षी है जो अपनी पूरी ज़िंदगी एक मादा तोते के साथ ही गुज़ार देते हैं इसलिए आप यह कही सकते हैं कि तोता एक पत्नीव्रता होता है जबकि ये बात और दुसरे पक्षियों या जीवों में देखने को नहीं मिलती l
5- तोता अकेला ऐसा पक्षी है जो अपने पैरों से पकड़कर खाना खाता है

तोता एकमात्र ऐसा पक्षी है जो अपने खाने को अपने पैरों से पकड़कर खाता है तोते के पैर बहुत मज़बूत होते हैं जिससे वह सामान भी उठा लेते हैं और खाने को पकड़कर मुंह तक ले जा सकते हैं l जिस प्रकार से इंसानों एक हाथ का ज्यादा उपयोग करते हैं उसी प्रकार से तोते भी या तो बाएं पैर या फिर दाएं पैर का उपयोग ज्यादा करते हैं l
6- दुनिया का सबसे बड़ा तोता उड़ नहीं सकता
आपको 10 interesting facts about parrots बात जानकार बहुत आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा तोता काकापो तोता है जिसका वजन ९ पौंड तक हो जाता है और इस वजन के कारण यह उड़ नहीं पाता है शिकारियों से अपने बचाव के लिए ये अक्सर रात में सक्रीय होते हैं l
7- तोते की चोंच बहुत मज़बूत होती है
तोते की चोंच बहुत आकर्षक और बहुत मज़बूत होती है इसकी नीचे वाली चोंच से ऊपरवाली चोंच हमेशा बड़ी होती है ये मैक़डामिया अखरोट को भी अपनी चोंच से तोड़ सकता है जो सबसे कठोर अखरोट होता है l
8- कुछ तोते बहुत लम्बी उम्र तक जीते हैं
10 interesting facts about parrots तोतों की उम्र काफी लम्बी होती है सबसे छोटे तोते १५ से २० साल तक जीते हैं तो मध्यम आकार वाले तोते २५ से ३० साल तक जीते हैं वहीँ बड़े तोते ६० से ८० साल तक की उम्र तक ज़िंदा रहते हैं l
9- तोते में ४ से ५ साल के बच्चे के बराबर दिमाग होता है
तोता एक बुद्धिमान पक्षी होता है वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है की तोते के पास इंसानों के ४ से ५ साल के बच्चे के बराबर दिमाग होता है और ५ साल का बच्चा क्या क्या कर सकता है ये तो आप अच्छी तरह से जानते हैं l
भारत में तोते को पिंजरे में रखना गैरकानूनी है
भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जंगली तोतों को पिंजरे में रखना और पालना गैर कानूनी है और इसके लिए आपको ५ साल की जेल या २५००० रुपया जुर्माना या दिनों भी हो सकते हैं l
दोस्तों, आपको 10 interesting facts about parrots पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद
तोता पालने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
तोता पालने से पहले हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके लिए आपको इससे सम्बंधित पोस्ट पढ लेनी चाहिए।
तोता क्या खाता है ?
तोता फल फूल और पत्तियां खाता है। वैसे जब तोता हमारे साथ रहता है तो जो हम खाते हैं तोता भी वह सब कुछ खा लेता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो तोते को कभी नहीं खिलानी चाहिए।
तोते को क्या नहीं खिलाना चाहिए ?
चॉकलेट तोते को कभी नहीं खिलानी चाहिए इसके अलावा स्नेक्स तोते को नहीं देना चाहिए इसमें तेज़ नमक होता है जो तोते के लिए हानिकारक है। वसायुक्त भोजन भी तोते को नहीं देना चाहिए।
तोता कहाँ रहता है ?
तोते अपना घोंसला नहीं बनाते हैं ये पेड़ों में बने छोटे छोटे छिद्रों में अपना घर बना लेते हैं वैसे तोते मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पाए जाते हैं कुछ प्रजातियां हमारे यहाँ भी इसकी निवास करती हैं।
क्या तोते को पिंजरे में अकेले पालना चाहिए ?
नहीं, इससे तोता खुस नहीं रहता है आप कोशिश करें तोते को जोड़े के साथ ही पाले।
क्या हर प्रजाति का तोता शब्दोंको बोल सकता है ?
नहीं , कुछ तोते कि प्रजाति ही शब्दों का उच्चारण कर पाती हैं। तोता पालने से पहले हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए। 10 interesting facts about parrots
तोता इंसानों की आवाज की नक़ल कैसे कर लेता है ?
तोते के गले में वोकल कार्ड नहीं होते इसलिए इसे अपने स्वर पर पूरा कण्ट्रोल होता है और तोता इंसानों की आवाज की नक़ल कर लेता है।
भारत में तोते को पिंजरे में पालना क्या गैर कानूनी है ?
हाँ, भारत में तोते को पिंजरे में पालना गैर कानूनी है।