10 Healthy foods for dog
अगर आपने भी अपने घर में डॉग पाला हुआ है तो Healthy foods for dogs के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए l आप सोचते होंगे कि हम अपने डॉग को क्या क्या खिलाएं जो हमारा डॉग एक दम स्वथ्य रहे और तंदुरस्त बना रहे और साथ ही ये भी सोचते होंगे कि क्या चीजें ऐसी हैं जो हमें अपने डॉग को कभी भी नहीं देनी चाहिए जो उसे नुक़सान पहुंचाती हैं l

तो आज हम आपको Healthy foods for dog के बारे में बताने जा रहे हैं l अक्सर होता यह है कि हम खुद जो कुछ भी कहते हैं या हमें पसंद होता है वह सब कुछ हम अपने डॉग को भी खिलते हैं बिना कुछ सोचे समझे कि क्या जो हम अपने डॉग को खिला रहे हैं वह उसे नुक़सान तो नहीं देगा l तो आएये जाने क्या हैं Healthy foods for dog.
1- चिकन

डॉग क्क मनपसंद भी और उसके लिए लाभदायक भी. तो आप अपने डॉग को चिकन ज़रूर दें खाने के लिए क्योंकि चिकन डॉग भी खाना बहुत पसंद करता है और इसे खाकर डॉग की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होती है l चिकन एक Healthy foods for dog है l
चिकन आप डॉग को कच्चा या पकाकर दोनों ही तरह से खिला सकते हैं लेकिन उसके लिए आप उसे उबालकर ही खिलाएं नमक और मसाले वाला चिकन उसे खाने में न दें उसे पचाने में उसे ज्यादा समस्या होती है और ध्यान रखेंगे हड्डियां उसे पाकी बिलकुल भी न दें वह उसे कच्ची ही खाने के लिए दें l
2- अण्डे

आप अपने डॉग को अंडे भी खिलाइये अण्डों से उसे कई प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं जो उसके स्वाथ्य के लिए बहुत ज़रूरी हैं l अण्डों से डॉग्स को भरपूर मात्रा में प्रोटीन, बायोटिन, राइवोफ्लॉविन और सेलेनियम जैसे ज़रूरी तत्व मिलते हैं l अंडे भी एक Healthy foods for dog है l
अंडा भी आप डॉग को कच्चा और पकाकर दोनोँ ही तरह से दे सकते हैं लेकिन ध्यान ये रखना है की अगर आप अंडा डॉग को पकाकर खिला रहे हैं तो उसमे नमक मिर्च और मसाले न डालें वह आपके डॉग को नुक़सान पहुंचा सकते हैं साथ ही अगर अंडा कच्चा खिला रहे है तो उसे छिलके सहित ही खिलाएं l
3- पीनट बटर

पीनट बटर में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और इसके अलावा विटामिन बी, विटामिन इ और स्वाथ्य के लिए उपयोगी फैट भी भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं जो डॉग की अच्छी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं और डॉग तंदुरस्त बना रहता है l
डॉग को पीनट बटर खिलने का भी यही तरीका है की आपको ध्यान रखना होगा कि उसमे नमक की मात्रा ज्यादा न हो क्योंकि ज्यादा नमक डॉग्स के लिए बहुत हानिकारक होता है l
4- योगर्ट

अपने डॉग को अगर आप योगर्ट खिलाते हैं तो यह उसकी पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाता है इसलिए डॉग को योगर्ट ज़रूर खिलाएं अब बहुत से लोग योगर्ट के बारे में ठीक से नहीं जानते वह उसे दही ही समझते हैं लेकिन दोनों के बनाने की प्रक्रिया और स्टैंडर्ड में अंतर होता है योगर्ट में जो लाभदायक वेक्टीरिया होते हैं वह ज़िंदा ही पेट में पहुँचते हैं और पाचन क्रिया में बहुत ज्यादा सहायकों होते हैं l
5- चीज

चीज आप अपने डॉग को तब ही दें जब अगर आपका डॉग लेक्टोज ले लेता हो और उसे आसानी से पचा सकता हो क्योंकि बहुत से डॉग्स लेक्टोज को नहीं पचते हैं ऐसे डॉग्स को चीज तो क्या कोई भी डेयरी प्रोडक्ट नहीं देना चाहिए l
अगर आपका डॉग लेक्टोज ले लेता है तो आप उसे चीज ज़रूर दें वह इसे बहुत आसानी से पचा लेगा और इसमें उसे भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन मिलता है जो उसके स्वाथ्य के लिए उत्तम है l
6- ओटमील

ओटमील आप अपने डॉग को दे सकते हैं यदि वह अनाज खता हो तब इसमें डॉग को कई प्रकार के मिनरल्स और विटामिन मिलते हैं जो डॉग के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं इसमे फाइनेर भी काफी मात्रा में मिलते हैं जो पाचन क्रिया को दुरस्त रखते हैं l
7- शकरकंदी

आप अपने डॉग को शकरकंदी भी खिला सकते हैं इसे आप उबालकर या फिर बेक करके भी खिला सकते हैं बस आपको ध्यान वही रखना है कि आप इसमें किसी भ्भी प्रकार के कोई भी मसाले या चीनी न मिलाएं वह आपके डॉग को नुक्सान देगा शकरकंदी में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और अन्य ज़रूरी तत्व होते हैं शकरकंदी में फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो डॉग के लिए बेहद ज़रूरी हैं l
8- सैल्मन

सैल्मन एक फिश की प्रजाति है जिसमे ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी समूह, विटामिन डी और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, अपने डॉग को आप सैल्मन ज़रूर खिलाएं लेकिन आप अपने डॉग को सैलमन जब बभी खिलाएं तो हमेशा पकाकर खिलाएं कच्चा न खिलाएं l
9- गाजर

गाजर में भी फाइबर और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है आप अपने डॉग को गाजर भी खिलाएं गाजर में कैलोरी की मात्रा कम होती है, अगर आपका डॉग ज्यादा फैटी हो गया है तब तो गाजर उसके लिए बहुत अच्छा भोजन है ये डॉग में अनावश्यक फ़ैट की मात्रा को भी संतुलित करेगा l गाजर आपको अपने डॉग को कच्ची ही देनी है, जिसे वह जितना चबाकर खायेगा उतनी ही लाभकारी वह उसके लिए होगी l
10- सेब

आप अपने डॉग को अगर सेब खिला सकते हैं तो सेब ज़रूर खिलाएं यह उसके लिए बहुत ही पौष्टिक और स्वाथ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है सेब में विटामिन ए और विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है तो सेब डॉग के लिए बहुत गुणकारी होता है ठीक वैसे ही जैसे हम इंसानों के लिए l
लेकिन एक बात का ध्यान सेब खिलाते समय ज़रूर रखेंगे क़ि सेब के बीज डॉग के पेट में न जाने पाएं वह उसके लिए बहुत हानिकारक होते हैं क्योंकि सेब के बीज में सायनाइड की मात्रा पायी जाती है अगर डॉग के पेट में ज्यादा बीज पहुँच गए तो वह उसके लिए खतरनाक हो सकते हैं l
Also read
Cat Keepers हो जाएँ सावधान, Cat से हो सकती है ये जानलेवा बिमारी
अगर हम तोते को दूध दें तो क्या होगा ? ज़रूर जाने
डॉग को क्या नहीं खिलाना चाहिए
अगर आप डॉग पालते हैं तो आपको डॉग को क्या खिलाएं से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए की डॉग को क्या न खिलाएं जो उसके लिए हानिकारक हो सकता है और उसे नयी बिमारी भी दे सकता है तो हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपने डॉग को कभी भी नहीं खिलानी हैं जिससे आपका प्यारा साथी एक वफादार दोस्त हमेशा स्वथ्य बना रहे l
1- प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन आप अपने डॉग को कभी भी न दें क्योंकि प्याज और लहसुन में थायोसल्फेट पाया जाता है जो डॉग्स के लिए हानिकारक होता है यह उनकी ब्लड सेल्स को बहुत नुक्सान पहुंचा सकता है और आपका डॉग अनीमिया का शिकार भी हो सकता है इसलिए प्याज और लहसुन से अपने डॉग को दूर रखें l
2- अंगूर या किशमिश

आप खुद अंगूर खाते हैं और प्यार से उसे अपने डॉग को भी खिला देते हैं लेकिन आप नहीं जानते आपका यह प्यार आपके डॉग के लिए मुसीबत का कारन भी बन सकता है l अंगूर हो या किशमिश दोनों आपके डॉग के गुर्दों पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं जो डॉग के जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए ध्यान रखिएगा आपको अपने डॉग को अंगूर या किशमिश नहीं देना है l
3- चॉकलेट

हमेशा याद रखेंगे जिस चॉकलेट को आप बड़े ही शौक से खाते हैं और अगर प्यार में आप अपने डॉग को भी खिला दे रहे हैं तो हम बता दें आपको चॉकलेट आपके डॉग के लिए ज़हर के सामान है इसलिए भूलकर भी अपने डॉग को कभी भी चॉकलेट न खिलाएं l
4- एवोकाडो

एवोकाडो हम मनुष्यों के लिए जितना लाभकारी है उतना ही डॉग के लिए हानिकारक क्योंकि इसमें एक विषैला तत्व पाया जाता है जो डॉग के तंत्रिका तंत्र को काफी नुकसान पहुंचता है इसलिए ध्यान रखें ये डॉग के खाने के लिए नहीं है l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स के द्वारा ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्य्वाद
Healthy foods for dog क्या हैं ?
Ans- चिकन. सैलमन, योगर्ट, कुछ फल, बीन्स, अंडे, और कच्ची सब्जियां Healthy foods for dog हैं l
dogs को कया नहीं खिलाना चाहिए ?
Ans– डॉग को फलों में अंगूर,एवोगाडो, चॉकलेट, प्याज और लहसुन और सेब खिलाएं तो उसके बीज नहीं खिलाने चाहिए l
कुत्ते क्या खाते हैं ?
Ans- वैसे तो कुत्ते सर्वाहारी होते हैं और सब कुछ वह खा लेते हैं लेकिन फिर भी कुछ चीजें वह खा तो लेते हैं लेकिन उनके लिए नुकसानदायक होती हैं तो वह नहीं खिलानी चाहिए l
कुत्तों को प्याज और लहसुन क्यों नहीं देना चाहिए ?
Ans- प्याज और लहसुन में थायोसल्फेट होता है और वह कुत्तों की रक्त कोशिकाओं को नुक़सान पहुंचता है l
क्या खाने से कुत्ता मर भी सकता है ?
Ans- शहद खाने से कुत्ता मर भी सकता है इसलिए उसे शहद भूलकर भी न दें l
शनिवार को काले कुत्ते को रोटी क्यों खिलते हैं ?
Ans- अगर हम ज्योतिष शास्त्र की बात माने तो कुत्ते को शनि और केतु का प्रतीक मन जाता है अगर किसी की कुंडली में शनि और केतु की दशा ठीक नहीं है तो उसे काले कुत्ते को रोटी खिलने से शनि और केतु के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है l
घर में कौन सा कुत्ता पालना शुभ होता है ?
Ans- घर में कला कुत्ता पालना शुभ होता है काले कुत्ते घर में पालने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है l